Raju Srivastava Health Condition Critical के बाद Younger Brother Hospitalised|Boldsky*Entertainment

2022-08-11 235

There is a time of double crisis for the family of comedian Raju Srivastava. Two sons of the family are hospitalized. This has been confirmed by the comedian's family. Surprisingly, Raju Srivastava's younger brother is also admitted in the hospital.

कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव के परिवार के लिए दोहरे संकट की घड़ी है। परिवार के दो बेटे अस्पताल में भर्ती हैं। बता दें कि अपनी कॉमेडी से दर्शकों को जमकर हंसाने वाले कॉमेडियन और भाजपा नेता राजू श्रीवास्तव बुधवार को जिम में कसरत करने के दौरान अचानक बेहोश होकर गिर पड़े। उन्हें दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जांच में पता चला कि कॉमेडियन को दिल का दौरा पड़ा है। इस बात की पुष्टि कॉमेडियन के परिवार की तरफ से की गई है। हैरानी की बात यह है कि राजू श्रीवास्तव के छोटे भाई भी अस्पताल में भर्ती हैं।

#rajusrivastav #rajusrivastavnews #comedianraju